Thursday, January 10, 2019

भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | सामान्य ज्ञान प्रश्न

By: | In: , | Last Updated:

भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | सामान्य ज्ञान प्रश्न
भारत का संविधान, भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ। यह दिन (26 नवंबर) भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है जबकि 26 जनवरी का दिन भारत में गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।



Question : किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है किस संघ की राजभाषा हिन्दी तथा लिपि देवनागरी होगी?
  (a) अनुच्छेद-324
  (b) अनुच्छेद-343
  (c) अनुच्छेद-352
  (d) अनुच्छेद-371

Question : संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है?
  (a) अनुच्छेद 243 (I)
  (b) अनुच्छेद 345 (i)
  (c) अनुच्छेद 346 (i)
  (d) अनुच्छेद 348 (i)

Question : संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है?
  (a) अनुच्छेद-310
  (b) अनुच्छेद-311
  (c) अनुच्छेद-312
  (d) अनुच्छेद-315

Question : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है?
  (a) अनुच्छेद-50 A
  (b) अनुच्छेद-51 A
  (c) अनुच्छेद-49 A
  (d) अनुच्छेद-52 A

Question : राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है?
  (a) अनुच्छेद-85
  (b) अनुच्छेद-95
  (c) अनुच्छेद-356
  (d) अनुच्छेद-365
Question : संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है?
  (a) अनुच्छेद-352
  (b) अनुच्छेद-356
  (c) अनुच्छेद-360
  (d) अनुच्छेद-355

Question : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंयायत के संगठन का निर्देश देता है?
  (a) अनुच्छेद-32
  (b) अनुच्छेद-40
  (c) अनुच्छेद-48
  (d) अनुच्छेद-78

Question : संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है?
  (a) अनुच्छेद 330
  (b) अनुच्छेद-336
  (c) अनुच्छेद-343
  (d) अनुच्छेद-351

Question : संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा करता है?
  (a) अनुच्छेद-352
  (b) अनुच्छेद-356
  (c) अनुच्छेद-360
  (d) अनुच्छेद-361

Question : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है?
  (a) अनुच्छेद-249
  (b) अनुच्छेद-280
  (c) अनुच्छेद-368
  (d) अनुच्छेद-370
Question : संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अन्तर्गत है?
  (a) अनुच्छेद 320
  (b) अनुच्छेद 322
  (c) अनुच्छेद 324
  (d) अनुच्छेद 325

Question : संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यों द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान है?
  (a) अनुच्छेद-349
  (b) अनुच्छेद-350
  (c) अनुच्छेद-350 A
  (d) अनुच्छेद-351

Question : भारतीय संविधान के मूल संविधान को कितने भागों में विभक्त किया गया था?
  (a) 18 भाग
  (b) 19 भाग
  (c) 20 भाग
  (d) 22 भाग

Question : अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है?
  (a) वित्तीय आपात
  (b) राष्ट्रीय आपात
  (c) राष्ट्रपति शासन
  (d) संविधान संशोधन

Question : संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है?
  (a) अनुच्छेद-352
  (b) अनुच्छेद-356
  (c) अनुच्छेद-360
  (d) अनुच्छेद-355



Question : वर्तमान में भारतीय संविधान के कुल कितने भाग है?
  (a) 21
  (b) 25
  (c) 23
  (d) 24

2 comments:

  1. प्रारम्भ में भारतीय संविधान के कुल 22 भाग थे,जबकि वर्तमान में 25 भाग हैं।

    ReplyDelete