हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान |
Download pdf
Q.1 हिमाचल प्रदेश का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(a) 55673
(b) 55575
(c) 60422
(d) 49732
Q.2
हिमाचल प्रदेश भारत के क्षेत्रफल से
कितना प्रतिशत है?
(a) 1.5 %
(b) 1.7 %
(c) 1.3 %
(d) 1.2 %
Q.3
2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल
प्रदेश की जनसँख्या कितनी है?
(a) 68 लाख
(b) 70 लाख
(c) 65 लाख
(d) 72 लाख
Q.4
हिमाचल प्रदेश भारत की जनसँख्या से
कितना प्रतिशत है?
(a) 0.50 %
(b) 0.47 %
(c) 0.57 %
(d) 1.00 %
Q.5
हिमाचल प्रदेश का गठन कब हुआ?
(a) 15 अप्रैल
1948
(b) 15 अप्रैल 1947
(c) 13 जुलाई 1948
(d) 15 मार्च 1948
Q.6
हिमाचल प्रदेश का गठन कितनी छोटी
रियासतों से किया गया?
(a) 24
(b) 28
(c) 30
(d) 35
Q.7
हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा
कब दिया गया?
(a) 19 अप्रैल 1965
(b) 25 जनवरी 1972
(c) 25 जनवरी 1971
(d) 20 फरवरी 1972
Q.8
हिमाचल प्रदेश में कुल कितनी नदियां है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Q.9
हिमाचल प्रदेश के किस नदी में चाँदी
पाया जाता है?
(a) रावी
(b) व्यास
(c) चंद्रभागा
(d) चिनाब
Q.10
हिमाचल प्रदेश में कितने जिले है?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 14
Q.11
हिमाचल प्रदेश में जनसँख्या के आधार पर
सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
(a) काँगड़ा
(b) कुल्लू
(c) लाहौल-स्पीति
(d) किनौर
Q.12
हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रफल के आधार
पर सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
(a) काँगड़ा
(b) कुल्लू
(c) लाहौल-स्पीति
(d) किनौर
Q.13
हिमाचल प्रदेश में कितने राष्ट्रीय
उद्यान है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.14
हिमाचल प्रदेश की कौन सी झील सात झीलों
का समूह है?
(a) लामा झील
(b) गोविंदसागर झील
(c) डल झील
(d) पौंग झील
Q.15
शिव का कैलाश पर्वत कौन से जिले में है?
(a) लाहौल स्पीति
(b) सिरमौर
(c) चम्बा
(d) किनौर
Q.16
हिमाचल का जन्म कब हुआ?
(a) 15 अप्रैल 1948
(b) 26 जनवरी 1971
(c) 26 जनवरी 1950
(d) 14 अप्रैल 1948
Q.17
शिमला के रिज पर 25 जनवरी 1971 को
पूर्ण राज्यतव घोषित किसने किया?
(a) संजय गाँधी
(b) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(c) ज्ञानी जैल सिंह
(d) वाई एस परमार
Q.18
हिमाचल प्रदेश "ग" श्रेणी का
राज्य कब बना था?
(a) वर्ष 1950 में
(b) वर्ष 1951 में
(c) वर्ष 1952 में
(d) वर्ष 1953 में
Q.19
हिमाचल प्रदेश केंद्र प्रशासित प्रदेश
कब बना था?
(a) 1950
(b) 1948
(c) 1956
(d) 1971
Q.20
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
(University) कब बनी?
(a) 1960
(b) 1970
(c) 1975
(d) 1971
Nice article brother ❤️
ReplyDeleteThanks Brother
Delete