Saturday, November 24, 2018

GK Questions For Competitive Exam - PDF Download

By: | In: , | Last Updated:

GK Questions 2018 For Competitive Exam - PDF Download
GK Questions 2018 For Competitive Exam
किस स्टेडियम का नाम परिवर्तित कर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कर दिया है? –इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

ग्रेटर फ्लेमिंगो किस राज्य में पाया जाता है ? – यह गुजरात का राज्य पक्षी है।

देश का दूसरा सबसे बड़ा मैंग्रोव वन क्षेत्र है?– कोरिंग वन्य जीवन अभ्यारण्य,आंध्रप्रदेश

पहला विश्व कृषि पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ? – एम.एस. स्वामीनाथन

‘PBW-343 उन्नत’ किस्म है ? गेंहू की

पूसा विवेक QPM 9 किस्म है ? मक्के की

ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक 2018 का आयोजन कहाँ किया गया? – अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में


स्ट्रीट लाइट्स को हटाने और देश के शहरी क्षेत्रों में बिजली की लागत को कम करने के लिये वर्ष 2020 तक अपना ‘कृत्रिम चंद्रमा’ लॉन्च करने की योजना बना रहा है? - चीन

ग्रामीण विकास मंत्रालय के सर्वेक्षण के निष्कर्षों के मुताबिक देश का सबसे विकसित गाँव है? – कर्नाटक के बेलगावी ज़िले में स्थित कुलिगोद

वह राज्य जहां बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया गया – दिल्ली

वह झरना जिस पर भारत और जापान के मध्य पनबिजली समझौता किया गया – तुरगा

उच्चतम न्यायालय ने 24 अक्टूबर 2018 को स्पष्ट किया कि किस वर्ष से देश में भारत स्टेज-4 (बीएस-4) श्रेणी के वाहनों की बिक्री नहीं होगी – 1 अप्रैल 2020

किस राज्य में सुरंग के अंदर रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा जो देश में इस तरह का पहला स्टेशन होगा– हिमाचल प्रदेश

ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2018 के अनुसार, वह देश जिसमें पांच साल से कम उम्र का हर पांच में से एक बच्चा (21%) गंभीर कुपोषण का शिकार है – भारत


पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 के लिए इसे शुभंकर बनाया गया है – ओल्ली कछुआ

आईआरसीटीसी (IRCTC)के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए लॉन्च किया गया चैट-बॉक्स है – आस्क दिशा

हाल ही में महारानी जिंदन कौर का कीमती हार 187000 पौंड (लगभग 1,76,73,757 रुपये) में नीलाम हुआ। वे किस भारतीय राजा की पत्नी थीं – महाराजा रणजीत सिंह

वह स्थान जहां दशहरा देख रहे लोगों पर ट्रेन चढ़ने के कारण 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई – अमृतसर

भारत का वह स्थान जहां एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर स्थापित किया जायेगा – पटना

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और किस महिला वेटलिफ्टर को देश के शीर्ष खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया– मीराबाई चानू

भारतीय दंड संहिता की वह धारा जिसके तहत विवाहेतर संबंध को अपराध नहीं ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया है – धारा 497


वह राज्य जिसकी विधानसभा द्वारा गाय को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित किया गया – उत्तराखंड

गीत लिखे जो ख़त तुझे, वो तेरी याद में.. के लेखक थे, जिनका हाल ही निधन हो गया – गोपाल दास नीरज

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य पर अपनी जीडीपी का सिर्फ जितने प्रतिशत खर्च करता है - 1 प्रतिशत

एक अध्ययन के अनुसार समुद्र में कचरे के लिए 10 नदियां जिम्मेदार हैं, इनमें भारत की यह नदी दूसरे स्थान पर है – गंगा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किसे पहला मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है– सुधा बालकृष्णन

एक सर्वेक्षण के माध्यम से किसे देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन घोषित किया गया – कानपुर

No comments: